गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को प्लेटिनम प्लाज़ा, अटल पथ रोड पर सेल्फी लोगो पॉइंट का लोकार्पण किया। उन्होंने ओलंपिक दल में सम्मिलित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जनता से चीयर फॉर इंडिया कैम्पेन का हिस्सा बनने का आह्वान किया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने सेल्फी लोगों पॉइंट पर सेल्फी ली। भोपाल तैराकी संघ एवं एथलेटिक संघ मध्यप्रदेश द्वारा टोक्यो ओलंपिक की तरह प्लेटिनम प्लाजा के पास सेल्फी लोगो पॉइंट बनाया गया हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक देशवासी हमारे खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए चीयर अप करेंगे। उन्होंने सभी से आव्हान किया हैं कि #Cheer4India अभियान का हिस्सा बने व ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को प्रोत्साहित करे।